भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए भागवत को बनाएं राष्ट्रपति:उद्धव ठाकरे
मुंबई ,08 मई (इ खबर टुडे )। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।
औरंगाबाद में उन्होंने कहा कि एनडीए की उच्च स्तरीय बैठक में शिव सेना ने इस बात को लेकर प्रस्ताव भी पेश किया था, लेकिन खुद भागवत ने यह कहकर इस बात को विराम दे दिया था कि वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं।
उद्धव ने कहा कि पहली बार भाजपा नीत गठबंधन को जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है। हिंदू राष्ट्र का निर्माण एनडीए का पहला लक्ष्य रहा है और इसे पूरा करने के लिए मोहन भागवत को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ना चाहिए।