December 26, 2024

भारत को ‘बदनाम’ करने वाले शशि थरूर के बयान पर बीजेपी का पलटवार, संबित बोले- क्या पाक में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस?

28_05_2020-sambit

नई दिल्ली ,18 अक्टूबर (इ खबर टुडे )।पाकिस्तान के मंच से शशि थरूर के विवादित और भारत को बदनाम करने वाले बयान के बाद बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि थरूर पाकिस्तान में भारत को बदनाम करने की कोशिश करना चाह रहे हैं। क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहती है? उन्होंने कहा, ‘शशि थरूर ने भारत का मजाक बनाया है और भारत को एक खराब परिदृष्य से दिखाने की कोशिश की है।’

थरूर ने पाकिस्तान मंच से कहा था कि भारत में मुसलमानों और उत्तर-पूर्व के लोगों के साथ भेदभाव होता है। लाहौर थिंक फेस्ट में उन्होंने कहा कि भारत में एक दूसरे से डर का माहौल है। चीनी जैसे दिखने वाले लोगों के साथ भेदभाव होता है। उन्होंने तबलीगी जमात का पक्ष लेते हुए कहा कि कोरोना के समय में मुसलमानों को परेशान किया गया।

उनके बयान पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, ‘कोई और देश भारत जैसा लोकतांत्रिक नहीं है। यहां सबके लिए चिंता की जाती है। थरूर ने पाकिस्तानी मीडिया से भारत की बुराई की। पात्रा ने कहा, ‘हिंदुस्तान का एक सांसद ऐसा बयान भी दे सकता है। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात को लेकर किस तरह का पक्षपात हिंदुस्तान की सरकार कर रही है और मुसलमानों के खिलाफ कट्टरता दिखा रही है। शशि थरूर यह बात पाकिस्तान जाकर बोल रहे हैं।’

पात्रा ने कहा, ‘उन्होंने कभी पाकिस्तान से पूछने की हिम्मत की कि पाकिस्तान किस तरफ अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करता है और कट्टरता दिखाता है। रोज पता चलता है कि वहां हिंदुओं, ईसाइयों और सिखों के साथ क्या हो रहा है। वहां किसी अस्पसंख्यक का अपहरण, रेप और हत्या आम बात हो गई है। आखिर ये लोग क्या चाहते हैं? क्या पाकिस्तान से कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है?’

संबित पात्रा बोले, ‘कोविड को लेकिर पूरा विश्व देख रहा है कि हिंदुस्तान को नरेन्द्र मोदी जी ने किस प्रकार से सुरक्षित रखा, समय से लॉकडाउन हुआ, किस प्रकार 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया और आगे छठ पूजा तक चलता रहेगा।’

उन्होंने कहा, राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान में पहले ही हीरो बन चुके हैं। उन्होंने आर्टिकल 370 हटने के बाद बयान दिया था कि कश्मीर में कई 100 लोग मारे गए हैं। इसके बाद उनका जिक्र इमरान खान ने किया था और कहा कि बहुत बड़े नेता ने यह बात कही है। मणिशंकर अय्यर भी पाकिस्तान चैनल से कह रहे थे कि मोदी सरकार को गिराना होगा। वहीं का ऐंकर भी अवाक रह गया कि वह कैसे सरकार गिराएगा। भारत से शशी थरूर इमरान खान की रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां पर अनुच्छेद 370 फिर से आ जाए जो इमरान खान चाहते हैं वहीं पी. चिदंबरम कह रहे हैं। यह क्या हो रहा है?

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds