May 12, 2024

भारत के दवाब में पाकिस्तान कोई कार्रवाई नहीं करे-मसूद अजहर

जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई का पाकिस्तान को गंभीर नतीजा भुगतना होगा

नई दिल्ली,14 जनवरी(इ खबरटुडे)।मौलाना मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद के ऑनलाइन मुखपत्र में लिखा है कि जैश के खिलाफ कार्रवाई करके पाकिस्तान की सरकार जिस रास्ते पर चल रही है वह देश के लिए काफी खतरनाक है। उसने पाकिस्तान को भारत के दवाब में कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, मुखपत्र अल कलाम में छपे लेख में उसने कहा है कि मस्जिदों, मदरसों और जिहाद के खिलाफ उठाया गया सरकार का कदम पाकिस्तान की एकता और अखंडता के लिए खतरा है। अजहर के हिरासत में लिए जाने की खबरें आने के समय यह लेख प्रकाशित किया गया।
अजहर ने आगे लिखा है कि अल्लाह की इच्छा है कि यह सेना हमारे दुश्मनों को ज्यादा देर तक उत्सव न मनाने दे। इस सेना को उसकी मौजूदगी का अहसास नहीं होगा। अल्लाह का शुक्र है कि उसकी ऐसी कोई तमन्ना नहीं है जो अधूरी रह गई हो। अल्लाह उसके परिवार की देखभाल कर रहा है और वह कल भी करेगा।
 अजहर समेत कुछ आतंकियों को हिरासत में लिए जाने की खबर आई
गौर हो को पठानकोट एयर फोर्स बेस पर आतंकी हमले को लेकर भारत के कड़े रूख को देखते हुए पाकिस्तान ने दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। बुधवार को पाकिस्तान में अजहर समेत कुछ आतंकियों को हिरासत में लिए जाने की खबर आई लेकिन उसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। साथ ही भारत पाक के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds