भारत के खिलाफ बड़ी आतंकी साजिश, हाफिज ने शुरू किया आतंकियों के लिए कॉल सेंटर
कॉल सेंटर से पहले लश्कर-ए-तैयबा ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया था
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉल सेंटर से पहले लश्कर-ए-तैयबा ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया था। यह एप जम्मू-कश्मीर में इस समय लश्कर का अपने गुर्गों से संपर्क साधने का सुरक्षित साधन बन गया। इसका इस्तेमाल आतंकियों को तमाम गतिविधियों से अपडेट रखने, जानकारी इकट्ठा करने और हमलों की योजना बनाने में किया जा रहा है।
मोदी की पाक यात्रा के बाद से ही हाफिज बौखलाया हुआ है
मालूम हो कि हाफिज सईद लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है। भारत-पाकिस्तान के बेहतर रिश्तों को कोशिश में की गई पीएम मोदी की पाक यात्रा के बाद से ही हाफिज बौखलाया हुआ है। मोदी की पाकिस्तान यात्रा को जहां दोनों देशों में सराहा गया वहीं लश्कर प्रमुख हाफिज सईद ने आलोचना करते हुए कहा कि मोदी की यात्रा ने पाकिस्तान की जनता का दिल दुखाया है।