December 25, 2024

भाजपा विधायक के समारोह में कांग्रेस नेता घायल,पंडाल गिरने से हुई दुर्घटना

ratlamnews_

रतलाम,5 मई (इ खबर टुडे )। शुक्रवार दोपहर को रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर के यहां आयोजित विवाह समारोह में चल रहे प्रीतिभोज के दौरान अचानक चली आंधी से पांडाल गिर गए। पांडाल गिरने से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खुर्शीद अनवर, पूर्व नगर निगम उपाध्यक्ष सतीश पुरोहित सहित 3 अन्य ग्रामीण घायल हो गए। हादसे के दौरान भोजन कार्यक्रम चल रहा था और पांडालों में करीब 1500 के लगभग  लोग मौजूद थे। लोगों ने ही जैसे-तैसे पांडाल उठाए और स्थिति संभाली। करीब 2 घंटे तक अफरा-तफरी मची रहने के बाद कार्यक्रम दोबारा प्रारंभ किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विधायक मथुरालाल डामर की पोती का विवाह आयोजन ग्राम कुंडाल (सरवड़)में  किया गया था। इसके तहत शुक्रवार दोपहर को भोजन कार्यक्रम चल रहा था जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित करीब 2000 से अधिक लोगों को न्यौता दिया गया था। कार्यक्रम दोपहर में प्रारंभ हुआ ही था कि दोपहर करीब 1 बजे गांव में तेज आंधी चलने लगी। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले पांडाल हिलने लगे और कुछ ही पलों में एक-एक करके कई  पांडाल नीचे गिर पड़े। इसके बाद मौजूद लोगों ने जब पहला पांडाल उठाया तो उसके नीचे दबे हुए सतीश पुरोहित दिखाई दिए। श्री पुरोहित को सिर पर गंभीर चोट आने पर लोगों ने उन्हें निकाला और नीजि वाहन से तत्काल जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसका सीटी स्केन करवाया। वहीं खुर्शीद अनवर को भी पांडाल गिरने से कमर और हाथ-पैरों में चोट आने पर रतलाम लाकर ओर्थोपेडिक को दिखाया गया। इसके अतिरिक्त तीन अन्य लोगों को भी गांव में उपचार दिलवाया गया, जबकि कई अन्य लोगों को छोटी चोट और खरोच आई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds