January 24, 2025

भाजपा ने लोकसभा के पालक नियुक्त किये

उज्जैन,14 जनवरी (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोकसभा क्षेत्र के लिए पालक, प्रभारी, सह प्रभारी की घोषणा सोमवार को कर दी है। जारी की गई घोषणा के मुताबिक उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के लिए बाबूलाल जैन पालक, डॉ.तेजबहादुरसिंह प्रभारी, राजेश परमार सहप्रभारी, देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नेमीचंद जैन पालक, नंदकिशोर पाटीदार प्रभारी, करणसिंह यादव सहप्रभारी नियुक्त किये गये। मंदसौर क्षेत्र के लिए कैलाश चावला पालक, मदनलाल राठौर प्रभारी, दिलीपसिंह परिहार सहप्रभारी नियुक्त किये गये। रतलाम के लिए ईश्वरसिंह पाटीदार पालक, किशोर शाह प्रभारी एवं मनोहर शर्मा सहप्रभारी नियुक्त किये गये हैं।

You may have missed