January 28, 2025

भाजपा ने अब तक 17 मेयर-चयरमैन पद जीते- निर्दलीय प्रत्याशी 8 जगह विजयी

bjp logo

देहरादून,20 नवंबर (इ खबरटुडे)।उत्तराखंड में रविवार को हुए शहरी निकाय चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। इसके लिए काउंटिंग चल रही है। राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी यहां भी बाजी मारती नजर आ रही है। 84 शहरी निकायों में से अब तक 12 मेयर सीटों पर कब्जा किया है।निर्दलीय 5 सीटों पर विजय पताका लहराते नजर आ रहे हैं तो कांग्रेस यहां काफी पीछे है और उसे अब तक तीन सीटें ही मिली हैं। पार्षद यानी वॉर्ड सदस्यों की बात करें तो यहां निर्दलीय ज्यादा जीत रहे हैं।

अब तक कुल 1064 सीटों में से 154 पर निर्दलीय तो 55 पर भाजपा ने कब्जा किया है। कांग्रेस यहां भी तीसरे नंबर पर है और उसे 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

You may have missed