December 24, 2024

भाजपा के प्रति अल्पसंख्यकों का रुझान बढ़ा – इन्द्रेश कुमार

indresh

उज्जैन 13 मई(इ खबरटुडे)। आरएसएस के इंद्रेश कुमार का मानना है कि मुसलमानों में मतदान के प्रति रुचि कम हो गई है। मप्र में लोकसभा चुनाव के वर्ग आधारित प्रतिशत को देखें तो पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मुस्लिम मतदाताओं का वोटिंग 20 प्रतिशत कम हुआ है। वहीं भाजपा के  प्रति मुस्लिम और ईसाई का रूझान बढ़ा है। यह देशभर में मतदान के आंकड़ों से सामने आया है। मतों की गणना के बाद यह प्रमाणिक साबित हो जाएगा।
संघ के थिंक टैंकों में से एक इंद्रेश कुमार सोमवार को उज्जैन में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। लोकसभा में एनडीए-भाजपा को कितनी सीट मिलेगी? इस प्रश्न को लेकर उन्होंने कहा कि अंकों पर नहीं जाएं। वे तो केवल इतना जानते हैं कि नरेन्द्र मोदी देश के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को चुनाव प्रचार से दूर रखने, अलग-थलग करने और मुरलीमनोहर जोशी, जसवंत सिंह जैसे नेताओं की उपेक्षा को लेकर कुमार का कहना था कि ऐसा कुछ भी नहीं है। बुजुर्गों का अपमान भाजपा-आरएसएस में नहीं किया जाता हैं। यह तो कांग्रेस की परम्परा है। यह नहीं भूलना चाहिए कि कैसे कांग्रेसियों ने सीताराम केसरी को उठाकर बाहर फेंक दिया था। सबके अच्छे दिन आने वाले हैं। भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को उनके महत्व अनुसार दायित्व दिया जाएगा।  केन्द्र में सरकार बनाने के लिए जादुई अंक 272 को हासिल नहीं कर पाने की स्थिति में गठबंधन नए दलों को जोड़ने से परहेज नहीं करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds