April 29, 2024

भाजपा के दिवाली मिलन में देश के पत्रकारों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली 28 नवम्बर(इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां भाजपा मुख्यालय में ‘दिवाली मिलन’ के मौके पर गैर भेदभाव और बराबरी के संदेश की बात की और कहा कि भारत के त्यौहारों की यही प्रेरणा है।

मीडिया से बेतकल्लुफ अंदाज में घुल मिल गए -पीएम

मंच से अपने संक्षिप्त संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नीचे आ गए और भाजपा मुख्यालय में उपस्थित पत्रकारों से हाथ मिलाया। इस दौरान पत्रकारों में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। भाजपा मुख्यालय में आयोजित दिवाली मेले में मोदी पिछले साल भी इसी तरह आए थे और मीडिया से बेतकल्लुफ अंदाज में घुल मिल गए थे।

दिवाली मेले का आयोजन देर से किए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि व्यस्त कार्यक्रमों के चलते ऐसा हुआ। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘अगर इसे अब भी आयोजित नहीं किया जाता तो, शायद फिर क्रिसमस तक प्रतीक्षा करनी पड़ती।’

 ‘हमारे समाज में त्यौहार अपने आप में एक बड़ी शक्ति हैं, 

उन्होंने कहा, ‘भारतीय त्यौहार समाज को नयी प्रेरणा देते हैं। प्रकाश का त्यौहार भी इसी का हिस्सा है। इसमें कोई भेदभाव नहीं है। यह बराबरी के मूल्यों को भी बलवती करता है।’ मोदी ने कहा कि कुंभ सहित भारतीय त्यौहार लोगों को आपस में जोड़ते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे समाज में त्यौहार अपने आप में एक बड़ी शक्ति हैं, जो समाज को नयी गति, ऊर्जा और उत्साह देते हैं।’

उन्होंने कहा कि अगर त्यौहारों के सामाजिक और आर्थिक आयामों का विशलेषण किया जाए तो उनसे कई तरह की खबरें निकल सकती हैं। उदाहरणस्वरूप, कुंभ मेले के दौरान गंगा के किनारे इतनी विशाल संख्या में लोग एकत्र होते हैं जितनी कुछ छोटे यूरोपीय देशों की आबादी है।

इस मौके पर मौजूद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस वर्ष को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसके लिए बधाई दी। संविधान दिवस पर संसद में हुई विशेष चर्चा के संबंध में उन्होंने कहा संसद ने सर्वसम्मति से संविधान की सर्वोच्चता को दर्शाया और ‘हमारा प्रयास इस भावना को सभी दलों और मीडिया के जरिए समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति तक ले जाने का होगा।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds