December 24, 2024

भाजपा की 149 सीटों पर बनी सहमति,बाकी सीटों पर डबल नाम,दीपावली के पहले घोषित होगी सूची

ekt logo ex

पुरे प्रदेश में एक ही दिन भरे जाएंगे नामांकन

भोपाल,29 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। भारतीय जनता पार्टी में देर रात लगभग 149 सीटों पर आम सहमति बन गई है। इसमें 70 सीटों पर सिंगल नाम और 79 सीटों पर 2 नाम की सूची, केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाने का निर्णय होने की बात कही जा रही है। अभी चुनाव समिति की बैठक देररात तक चल रही है। इस बैठक में इस सूची पर चर्चा होने के बाद इसे भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति को दिल्ली भेजा जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता पुत्रों और रिश्तेदारों को टिकट देने से दूरी बना ली है। वहीं बाबूलाल गौर और सरताज सिंह जैसे कई वयोवृद्ध नेताओं को टिकट देने में चुनाव समिति सहमत नहीं है। यही नही पुरे प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशी एक ही दिन नामांकन करेंगे। इस पर भी नेताओं के बीच सहमति बनी है लेकिन अभी तिथि तय नही हुई है ।पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फीडबैक के अनुसार लगभग नामों पर चर्चा हो रही है । इनमे से 149 सीटों पर ही सहमति बन पाई। शेष 71 सीटों पर अभी कोई अंतिम राय नहीं बन पाने के कारण इन पर फिर से चर्चा की जा सकती है।भाजपा की केद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक नवंबर को बुलाई गई है। पार्टी नेताओं द्वारा संभावना जताई जा रही है 1 या 2 नवंबर को भाजपा की पहली सूची जारी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी द्वारा 4 नवंबर तक सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के टिकट घोषित कर देगी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश चुनाव समिति सोमवार और मंगलवार को भी बैठ सकती है, ताकि बचे हुए नामों पर फैसला किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने लगभग 200 सीटों पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। कुछ चुनिंदा सीटों पर जहां उम्रदराज नेता, सांसद या दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट देना है, सिर्फ उन सीटों पर टिकट पार्टी को फ़ाइनल करना बाकी है।
माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सुझाई गई सूची और इस पर भाजपा नेताओं की कवायद के बाद जो सूची तैयार की गई है, इस पर प्रदेश चुनाव समिति द्वारा आज पुन: विचार किया गया। देर रात भी एक बैठक हुई। इसमें भाजपा नेताओं ने तीन कैटेगरी की सीटों पर चर्चा की गई। पहली वह जिनमें पार्टी 5 हजार से कम वोटों से जीती थी, दूसरी श्रेणी में 25 हजार या इससे अधिक वोटों से पार्टी जहां हारी थी, तीसरी वह सीटें हैं जहां सर्वे में मौजूदा विधायकों को स्थिति कमजोर बताई गई है। रविवार को भी तीसरी श्रेणी वाली सीटों को लेकर माथापच्ची जारी रही।
बैठक में यह रहे मौजूद
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश चुनाव समिति का पुनर्गठन कर 3 नए सदस्यों की नियुक्ति की है। नए सदस्यों में दो प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति में सहसंयोजक के रूप में काम कर रहे हैं, इनमें कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और लाल सिंह आर्य हैं। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,थावर चंद गेहलोत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे,कृ ष्ण मुरारी मोघे,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार चौहान, विक्रम वर्मा,प्रदेश के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल,नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य,पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया आदि उपस्थित थे।
जिन सीटों पर ही सहमति बन पाई है इनमे विजयराघवगढ़ से संजय पाठक, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, अमरपाटन से गणेश सिंह, शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया, दतिया से नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह, भिंड से चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, बुधनी से शिवराज सिंह चौहान, जतारा से हरिशंकर खटीक, बांधवगढ़ से शिव नारायण सिंह, मानपुर से मीना सिंह, बड़वारा से मोती कश्यप, सिमरिया से जनार्दन मिश्रा, देवतालाब से गिरीश गौतम, दमोह से जयंत मलैया, देवसर से राजेंद्र मेश्राम, खुरई से भूपेंद्र सिंह, रैहली से गोपाल भार्गव, धोहनी से कुंवर सिंह टेक आम, जयसिंह नगर से प्रमिला सिंह, जयपुर से जय सिंह, मरावी कोतमा से दिलीप जयसवाल, अनूपपुर से रामलाल, रौतेल पुष्पराजगढ़ से सुदामा सिंह, पाटन से अजय विश्नोई, जबलपुर कैंट से अशोक रोहाणी, जबलपुर पश्चिम से हरेंद्र जी सिंह, बब्बू पनागर सिंधु तिवारी, शहपुरा से ओम प्रकाश धुर्वे, नरसिंहपुर से जालम सिंह पटेल, अमरवाड़ा से उत्तम ठाकुर, परासिया से ताराचंद, बावरिया बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, भोजपुर से सुरेंद्र पटवा, भोपाल नरेला से विश्वास सारंग, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से उमाशंकर गुप्ता, इच्छावर से करण सिंह वर्मा, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी, सारंगपुर से कुंवर जी कोठार, देवास से गायत्री राजे पवार, हाटपिपलिया से दीपक जोशी, हरसू से विजय शाह, खंडवा से देवेंद्र वर्मा, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, बड़वा से हितेंद्र सोलंकी, सेंधवा से अंतर सिंह आर्य, राजपूत देवी सिंह पटेल, पानसेमल से दीवान सिंह पटेल, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान, जोबट से माधव सिंह डावर, झाबुआ से शांतिलाल बिलवाल, थांदला से कल सिंह भांवर, पेटलावद से निर्मला भूरिया, गंधवानी से सरदार सिंह मीणा, मनावर से रंजना बघेल, देपालपुर से मनोज पटेल, इंदौर टो से रमेश मेंदोला, इंदौर 5 से महेंद्र हार्डिया, महू से कैलाश विजयवर्गी, सांवेर से राजेश सोनकर, नागदा खाचरोद से दिलीप सिंह शेखावत, तराना से अनिल सिरोलिया, उज्जैन उत्तर से पारस जैन, जावरा से राजेंद्र पांडे, मल्हारगढ़ से जगदीश, देवड़ा नीमच से दिलीप सिंह, परिहार जावत से ओमप्रकाश सकलेचा, मैहर से नारायण त्रिपाठी, पिपरिया से ठाकुरदास नागवंशी, सिलवानी से रामपाल सिंह, सिंगल नाम में मंत्री ,सांशदो ,विधायकों एवं पूर्व विधायक के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी में अन्य दलों से आए नेताओं को प्राथमिकता मिली है।
पार्ती सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि कई विधानसभा में 2 या 3 नाम भी है इनमे मनासा से कैलाश चावला तथा बंशीलाल गुर्जर, सुवासरा से राधेश्याम पाटीदार तथा बंशीलाल गुर्जर, , गिन्नी से रामप्रसाद तोमर तथा कबीर तोमर, अटेर से मुन्ना भदौरिया तथा अरविंद भदौरिया, लहारर से रसाल सिंह तथा अमरीश शर्मा, मेहगांव से राकेश शुक्ला तथा केपीएस भदौरिया, मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया तथा पहलाद बंधवार, आलोट से जितेंद्र गहलोत तथा मनोहर ऊंटवाल, गोहद से लाल सिंह आर्य तथा भागीरथ प्रसाद, ग्वालियर ग्रामीण से भारत कुशवाहा तथा भरत सिंह यादव, भितरवार से अनूप मिश्रा और बृजेंद्र तिवारी, डबरा से सुरेश राजे तथा आरती मौर्य, करेरा से ओमप्रकाश खटीक तथा रमेश खटीक, बमोरी से केएल अग्रवाल और बृजमोहन किरार, राघोगढ़ से राधेश्याम धाकड़ तथा भूपेंद्र सिंह रघुवंशी, अशोक नगर से गोपीलाल जाटव तथा लड्डू राम कोरी, चंदेरी से राव राजकुमार सिंह तथा जगन्नाथ सिंह, रघुवंशी नरयावली से प्रदीप लारिया तथा नारायण कबीरपंथी, निवाड़ी से अनिल जैन तथा अवधेश राठौड़, खरगापुर से राहुल सिंह तथा अजय यादव, चांदला से आरडी प्रजापति तथा रामदयाल अहिरवार, छतरपुर से ललिता यादव तथा पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, बिजावर से गुड्डन पाठक तथा जितेंद्र पाल सिंह, बुंदेला मलहरा से रेखा यादव तथा सुनील घुवारा, पथरिया से लखन पटेल तथा गंगाराम पटेल, पवई से बृजेंद्र प्रताप सिंह तथा संजय नगाइच, रैगांव से पुष्पराज बागरी तथा वंदना बागरी, रामपुर बघेलान से विक्रम सिंह तथा प्रभाकर सिंह, सिरमौर से दिव्यराज सिंह तथा प्रज्ञा त्रिपाठी, मनवा से पन्ना भाई प्रजापति तथा पंजू लाल प्रजापति, सीधी से केदारनाथ शुक्ला तथा रीति पाठक, सिंगरौली से राम लल्लू वैश्य तथा आशा यादव, ब्यौहारी से बली सिंह तथा राम प्रसाद सिंह परस्ते, जबलपुर पूर्व अंचल सोनकर तथा सुमित्रा बाल्मीकि, जबलपुर उत्तर से शरद जैन और धीरज पटेरिया, बिछिया से पंडित सिंह धुर्वे तथा बृजेंद्र, का को दिया निवासी रामप्यारे कुलस्ते और वेद प्रकाश कुलस्ते, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन तथा लता एलकर, वारासिवनी से योगेंद्र निर्मल और विक्रम देशमुख, कटंगी से केडी देशमुख तथा महेश देशमुख, बरघाट से कमल मार्सकोले तथा महादेव टेकाम, गोटेगांव से कैलाश जाटव तथा हाकिम सिंह, तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा तथा राव उदय प्रताप सिंह, जुन्नारदेव से अनुसुइया उईके तथा मथ्थन शाह, चौरई से रमेश दुबे तथा अजब सिंह लोधी, सौंसर से नानाभाऊ मोहोड तथा संतोष जैन, छिंदवाड़ा से चौधरी चंद्रभान सिंह तथा शेषराव यादव, आमला से चेतराम मानेकर तथा अशोक नागले, भैंसदेही से महेंद्र सिंह चौहान तथा सुनील भलावी, टिमरनी से संजय शाह तथा अंजना शाह, हरदा से कमल पटेल तथा सुरेंद्र जैन, सिवनी मालवा से योगेंद्र मंडलोई तथा प्रेम शंकर वर्मा, सुहागपुर से विजय पाल सिंह तथा हरिशंकर जायसवाल, सांची से मुदित शेजवार तथा किरण शेजवार, बासौदा से हरि सिंह रघुवंशी तथा अजय सिंह रघुवंशी, कुरवाई से वीरसिंह पवार तथा हरिसिंह सपरे, सिरोंज से लक्ष्मीकांत शर्मा तथा उमाकांत शर्मा, बैरसिया से विष्णु खत्री तथा ब्रह्मानंद रत्नाकर, आष्टा से रघुनाथ मालवीय तथा कैलाश बगाना, नरसिंहगढ़ से लक्ष्मी नारायण पंचवटी या तथा मोहन शर्मा, राजगढ़ से अमर सिंह यादव तथा हरिचरण तिवारी, आगर से रेखा रत्नाकर तथा मनोहर ऊंटवाल, शाजापुर से अरुण निमावत तथा पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, सुजालपुर से जसवंत सिंह हाड़ा तथा नरेंद्र सिंह, कालापीपल से इंदर सिंह परमार और फूल सिंह मेवाडा, सोनकच्छ से राजेंद्र वर्मा और सुरेंद्र वर्मा, मंधाता से लोकेंद्र सिंह तोमर तथा नंदकुमार सिंह चौहान, पंधाना से योगिता नवल बोरकर तथा अनार सिंह, नेपानगर से मंजू दादू तथा गगन सिंह पटेल, भीकनगांव से नंदा ब्राह्मणे तथा धूल सिंह, महेश्वर से राजकुमार मेव तथा भूपेंद्र आर्य, खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार तथा विपिन गौर, भगवानपुरा से जमुना सिंह तथा गजेंद्र पटेल, सैलाना से संगीता चारेल तथा नारायण मेड़ा सिंहावल से विश्वामित्र पाठक तथा रीति पाठक बड़वानी से प्रेम सिंह तथा सुभाष पटेल, सरदारपुर से मुकाम सिंह तथा बेल सिंह भूरिया, कुक्षी से नीलम चौहान तथा मुकाम सिंह, धर्मपुरी से कालू सिंह तथा जगदीश मुवेल, धार से नीना वर्मा तथा अशोक जैन, इंदौर 1 से सुदर्शन गुप्ता और गोलू शुक्ला, इंदौर तीन से उषा ठाकुर तथा गोपीकृष्ण नेमा, इंदौर 4 से मालिनी गौड़ तथा शंकर लालवानी, राऊ से जीतू जिराती तथा मधु वर्मा, महिदपुर से बहादुर सिंह तथा लाल सिंह, उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव तथा इकबाल सिंह, बडनगर से मुकेश पंड्या तथा शांतिलाल धाबाई, रतलाम ग्रामीण से मथुरा लाल डाबर तथा दिलीप मकवाना की सूची तैयार हुई है। अब 29 अक्तुबर सोमवार को भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है। इसके बाद इस पर मोहर लगाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds