November 2, 2024

भाजपा की गुटबाजी सतह पर,मंच पर नहीं आए हिम्मत कोठारी

सभा के बाद काश्यप के कर्मचारी का भाजपा नेता से विवाद
रतलाम,19 नवंबर ( इ खबर टुडे)। टिकट वितरण को लेकर भाजपा में उभरी कलह उपरी तौर पर भले ही दबा दी गई हो,लेकिन भाजपा की अन्तर्कलह किसी न किसी तरह से नजर आ ही जाती है। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सभा में भी भाजपा की गुटबाजी खुलकर नजर आई। रतलाम के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी सभा मंच पर नहीं आए। सभा के बाद श्री काश्यप के एक कर्मचारी का एक भाजपा नेता से विवाद भी हुआ।
आडवाणी की सभा में आए लोगों की संख्या भी बेहद कम थी। बडे इंतजामों के बावजूद आडवाणी को सुनने बेहद कम लोग पंहुचे थे। राजनीति पर नजर रखने वालों का पूरा ध्यान इस बात पर था कि हिम्मत कोठारी का रुख क्या रहता है। पूरे कार्यक्रम के दौरान हिम्मत कोठारी मंच पर नहीं आए। उनके समर्थकों में से रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी और निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल मंच पर जरुर मौजूद थे। हिम्मत कोठारी सभा समाप्त होने के बाद मंच के पीछे पंहुचे और उन्होने आडवाणी जी को नमस्कार किया।
कर्मचारी नेता के बीच विवाद
सभा के बाद चैतन्य काश्यप के संस्थान में प्रबन्धक मणि जैन का भाजपा नेता कमल जैन से विवाद हो गया। उल्लेखनीय है कि कमल जैन भी टिकट के प्रमुख दावेदारों में शामिल थे। हांलाकि गत दिवस न्यू रोड पर जनसम्पर्क के दौरान श्री जैन ने अपने निवास पर श्री काश्यप का स्वागत किया था। लेकिन आज सभा समाप्ति के पश्चात मणि जैन ने कमल जैन को कुछ चुभती हुई बातें कही,जिससे कमल जैन नाराज हो गए। इसके बाद दोनों में काफी देर तक अपशब्दों का लेन देन हुआ। देखते देखते ही वहां भीड जमा हो गई और लोगों ने समझा बुझा कर विवाद शान्त करवाया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds