भाजपा उम्मीदवार चैतन्य काश्यप ने त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में किया जनसम्पर्क
रतलाम,13 नवंबर(इ खबर टुडे)।बीते पांच साल में रतलाम शहर में नए मतदाताओं की संख्या मे अच्छाखासा इजाफा हुआ है। नव मतदाता रतलाम के नवनिर्माण के गवाह बन रहे हैं। बदल रहा रतलाम-बन रहा नया रतलाम के विधायक चेतन्य काश्यप विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रुप में जब मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं तब युवाओं में उनके प्रति भारी उत्साह देखते ही बनता है।मोबाइल फोन कैमरों से सैल्फी लेने की होड लग गई। श्री काश्यप जनसम्पर्क के दौरान जिन भी मार्गों से गुजरे अमूमन हर दूसरे घर पर कोई न कोई युवा मोबाइल फोन हाथ में लिए कैमरे से उनकी तस्वीर ले रहा था।
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने मंगलवार सुबह शहर की पुरानी बस्ती त्रिपोलिया गेट क्षेत्र से जनसम्पर्क की शुरूआत की। हनुमान रुण्डी, रामगढ होते हुए तेजानगर क्षेत्र में जैसे ही श्री काश्यप के जनसम्पर्क कारवां का प्रवेश हुआ, नागरिकों में हर्ष की लहर छा गई। लगभग सभी परिवारों के लोग अपने निवास के बाहर आ गए ।
यहां निवासरत कई सारे परिवार चाहते थे कि श्री काश्यप उनके निवास पर आएं और आतिथ्य ग्रहण करें। व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं था, बावजूद इसके अधिकांश परिवारों का अत्यधिक आग्रह स्वीकार करते हुए श्री काश्यप ने उनका आतिथ्य स्वीकार किया। बडी संख्या में समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ श्री काश्यप चौडावास, भगतपुरी, त्रिवेणी रोड, शुभम् रेसीडेंसी, तेजानगर होते हुए पुनः रामगढ पहुंचे।