December 24, 2024

भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान में माइक्रो-आब्जर्वर की भूमिका अहम-प्रेक्षक श्री सुल्तानिया

17.11.15

रतलाम 17 नवम्बर (इ खबरटुडे)।लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर एवं 221 सैलाना के लिये नियुक्त माइक्रो-आब्जर्वर का प्रशिक्षण शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया।जिले के लिए नियुक्त 238माइक्रो-आब्जर्वर को संबोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक संदीप कुमार सुल्तानिया (आय.ए.एस.) ने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान में माइक्रो-आब्जर्वर की भूमिका अहम होती है। जिन मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया है वहां के लिए माइक्रो-आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इस कार्य के लिए नियोजित कर्मचारियों का दायित्व है कि वे मतदान दिवस पर होने वाली प्रक्रिया से परिचित रहें।

संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी अपने क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी,पुलिस अधिकारी या प्रेक्षक को सूचित करें

मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं की जानकारी भी इन कर्मचारियों को होना आवश्यक है। मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद सबसे पहले क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में कहीं भय अथवा संदेह का वातावरण्ा नहीं है। यदि ऐसा प्रतीत होता है कि आस-पास के क्षेत्र में कोई संदेहास्पद गतिविधि संचालित हो रही है जिससे मतदाताओं पर प्रभाव पड़ सकता है तो तत्काल अपने क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी,पुलिस अधिकारी या प्रेक्षक को सूचित करें।

 

मॉक पोल से ले कर अंतिम मतदाता गतिविधियों की निगरानी करें
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर मतदान प्रारंभ होने से पहले होने वाले मॉक पोल की जानकारी आपको होना आवश्यक है।मॉक पोल की प्रक्रिया को ध्यान से देखें तथा मतदान प्रक्रिया की पूरे समय निगरानी करें। मतदान केन्द्र पर उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं को किसी प्रकार किसी अभिकर्ता द्वारा भयभीत किया जा रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल दें। दोपहर तीन बजे के बाद किसी मतदान अभिकर्ता को भीतर न आने दें। जो मतदान अभिकर्ता भीतर उपस्थित है वह बार-बार अंदर-बाहर जाए तो इसकी जानकारी भी तत्काल दें। अन्य किसी प्रकार की अनुचित और संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तत्काल दें।मॉक पोल से ले कर अंतिम मतदाता के मतदान करने तक की समस्त गतिविधियों की निगरानी करें और कहीं भी ऐसा प्रतीत हो कि निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रहीं है तो इसकी सूचना दें।
प्रशिक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी विनयकुमार धोका,एआरओ रतलाम शहर सुनीलकुमार झा,रतलाम ग्रामीण सुश्री नेहा भारतीय,सैलाना आर.पी.वर्मा,मास्टर टे्रनर्स डा. आर.के.कटारे, डा.सुरेश कटारिया उपस्थित थे। इस दौरान माइक्रो-आब्जर्वर्स को इवीएम के संचालन प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। मतगणना दलों का प्रशिक्षण 18 नवम्बर को
मतगणना दलों का प्रशिक्षण 18 नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds