June 26, 2024

ब्राम्हण समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 5 व 6 जनवरी को इन्दौर में

रतलाम,2 जनवरी (इ खबरटुडे)।विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए वर वधु की तलाश आजकल एक खर्चीली प्रक्रिया बन गई है। इस समस्या का समाधान करने के लिए आद्य गौड ब्राम्हण सेवा न्यास इन्दौर द्वारा आगामी 5 व 6 जनवरी को इन्दौर में ब्राम्हण समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
श्री आद्य गौड सनाढ्य ब्राम्हण समाज न्यास रतलाम के पं.विजय शर्मा ने बताया कि उक्त परिचय सम्मेलन इन्दौर स्थित खालसा कालेज में होगा। उन्होने ब्राम्हण समाज के लोगों से आव्हान किया है कि जिनके भी परिवारों में विवाह योग्य युवक युवतियां हैं वे सभी विवाह योग्य प्रत्याशियों को लेकर पांच व छ: जनवरी को इन्दौर में पधारें।

You may have missed