बोर्ड परीक्षाओं तक नहीं मिलेगी बोरवेल खनन की भी अनुमती-एसडीएम अनिल भाना
बच्चों की शिकायत पर एसडीएम ने की तीन स्थानों पर कार्रवाई
रतलाम,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राएं इन दिनों देर रात तक होने वाले शोरगुल से परेशान थे । दरअसल शादी के सीजन में देर रात तक शादी घरों के अलावा सड़कों पर निकलने वाली बारात में डीजे और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल हो रहा है। इससे जहां छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं आम लोग भी त्रस्त हैं, जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रात 10 बजे बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर प्रशासन ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। रविवार रात शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रात में डीजे बजने की शिकायत पर एसडीएम अनिल भाना ने तीन स्थानों पर टीम भेजकर ध्वनि विस्तारक यंत्र जब्त करने की कार्रवाई की।
एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि रविवार रात प्रताप नगर क्षैत्र, घटवा कालोनी और सैलाना रोड क्षैत्र से बच्चो ने फोन कर रात 10 बजे बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किए जाने और पढाई में व्यवधान की शिकायत की। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों स्थानों पर टीम भेजकर ध्वनि विस्तारक यंत्र जब्त कर लिए गए। श्री भाना ने बताया कि बोर्ड परिक्षाओं को देखते हुए रात 10 बजे बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोद पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान मे ंरखते हुए बोरवेल खनन की भी अनुमति नहीं जाएगी। बोरवेल खनन के दौरान भी काफी ध्वनी प्रदुषण होता है और इससे बच्चो की पढाई में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है, इसे देखते हुए एक माह तक बोरवेल खनन की अनुमती नहीं दी जाएगी।