June 17, 2024

बैरागढ़ की दाल मिल में आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

भोपाल 6 नवम्बर(इ खबरटुडे)।बैरागढ़ की एक दाल मिल में आज सुबह आग लग गई जिसमें लाखों की मशीनरी, दाल और अन्य सामान जलकर राख हो गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

एक दर्जन दमकलों के पानी फेंकने पर आग काबू में

बैरागढ़ में सीहोर नाका स्थित रामकुमार पारदासानी की भवानी दाल एंड फ्लोर मिल है। आज सुबह करीब आठ बजे मिल का ताला खोलने के लिए रामकुमार का बेटा महेश पहुंचा था। उसने मिल के भीतर से धुआं निकलते देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन लगाया और सूचना दी। कुछ मिनिट में नगर निगम की दमकलें वहां पहुंचना शुरू हुईं लेकिन तब तक मिल में काला धुआं का गुबार बादलों की तरह उठने लगा था। दमकलों ने पानी फेंकना शुरू किया और एक-एक कर करीब एक दर्जन दमकलों के पानी फेंकने पर आग काबू में आ सकी।

मिल मालिक के बेटे महेश के मुताबिक आग में अधिकांश मशीनर को नुकसान पहुंच गया है। मिल में चने की दाल काफी मात्रा में रखी थी जो पूरी तरह से जल चुकी है। मिल का फर्नीचर और अन्य सामान को भी काफी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक तौर पर आग में करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

You may have missed