बैतूल के कोठी बाजार में जूतों की दुकानों में आग, लाखों का नुकसान
बैतूल,1 फरवरी (इ खबरटुडे)।नगर के व्यवसायिक क्षेत्र कोठी बाजार में सुबह बाजार खुलने के पहले जूतों की दुकानों में आग लग गई। आग पर फायर ब्रिगेड की दमकलों ने काबू पाया लेकिन तब तक दुकानों का माल जलकर नष्ट हो चुका था।
दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
जानकारी के मुताबिक कोठी बाजार में चार जूतों की दुकानों में आज सुबह उस समय आग लगी जब लोग काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे। मलिक बूट हाउस की तीन दुकानें और आमेर फुटवेयर नाम की एक दुकान में अचानक काला धुआं उठने लगा तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया। दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग पर काबू पाया।
लाखों के जूते-चप्पल का स्टाक नष्ट
जूतों की दुकानों में आग काफी तेजी से फैली क्योंकि चमड़े और नायलोन के जूते-चप्पल थे। दुकानों में आग लगने से आसपास के करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में काले धुआं आसमान में फैल गया। आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक लाखों के जूते-चप्पल का स्टाक नष्ट हो चुका था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।