November 24, 2024

बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार मेला एवं अनुसूचित जन जाति हेतु काउंसलिंग शिविर

रतलाम ,08 जून (इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेष शासन आदिवासी विकास विभाग की अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को रोजगार मूलक प्रषिक्षण देने की महती योजना के तहत सैलाना विकास खण्ड स्थित व्यवसायिक प्रषिक्षण केन्द्र एवं टी.सी.पी.सी. केन्द्र रावटी के माध्यम से मेपसेट द्वारा दिनांक 10 जनू 2016 को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर सैलाना में एवं 12 जून 2016 को उत्कृष्ट उ.मा.वि. बाजना में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

 उक्त मेले मे अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। साथ ही आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले के 700 अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को प्रषिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
मुल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है
 इस हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेष हेतु आवेदन पत्र भी आमंत्रित है। प्रवेश हेतु केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे बालक बालिकायें जो कक्षा 08, 10, 12 वीं उत्तीर्ण अथवा अनुत्तीर्ण होने के बाद अपनी पढाई छोड चुके हैं तथा किसी प्रषिक्षण के माध्यम से रोजगार पाना चाहतें है। वह युवक-युवतिया अपने आवेदन उक्त दिनांक को सुबह 11.00 बजे से संस्था परिसर में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें एवं बेरोजगार युवक-युवतिया मेपसेट द्वारा आयोजित रोजगार मेले में अपने मुल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है।
सफल प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थीयों को टुलकिट ओर रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु सहायता
यह जानकारी देते हुए आदिवासी विकास विभाग जिला रतलाम के सहायक आयुक्त प्रशान्त आर्या ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं से अधिकाधिक संख्या में इस प्रषिक्षण का लाभ लेने की अपील की है। प्रषिक्षण के अंतर्गत कम्प्यूटर आपरेटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, वेल्डिंग, सिलाई, मोटर वाईण्डिंग, जैसी ट्रेड्स उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। साथ ही प्रशिक्षण अवधि 06 माह के दौरान बालको को 750 एवं बालिकाओं को 800 रु प्रतिमाह शिष्यावृत्ति प्रदान की जावेगी। सफल प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थीयों को टुलकिट ओर रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु सहायता दी जावेगी।

You may have missed