January 28, 2025

बेरोजगारी से परेशान नौजवान रोजगार के नाम पर हुए ठगी के शिकार

unempolment

रतलाम,01 नवंबर (इ खबरटुडे)।नौकरी देने के नाम पर खूब फ्रॉड हो रहे हैं। फर्जी फोन कॉल के झांसे का शिकार होकर युवा घर की जमा-पूंजी से हाथ तो धो ही बैठते हैं, अब तक जालसाजी का शिकार होने के कई मामले सामने आ चुके है ऐसा ही एक मामला रतलाम नगर के स्टेशन रोड थाने पर आया है। एक व्यक्ति ने नौजवान युवक और युवतियों को नौकरी का झांसा देकर काम पर रखा और उनके माध्यम से कई लोगों से फाइनेंस एवं नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए एकत्रित किए ।जब कंपनी में काम कर रहे नौजवानों को गड़बड़ लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत स्टेशन रोड थाने पर की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

शहर और आसपास के कुछ नौजवान युवक -युवतियों ने स्टेशन रोड थाने पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को की है ।पुलिस के अनुसार उक्त नौजवान युवक युवतियों को हेमंत पिता मुरलीधर तिवारी नामक व्यक्ति ने नौकरी का झांसा देकर काम पर रखा था ।हेमंत ने आनंद कॉलोनी में फ्लाई फिनिटी फाइनेंस एंड रिक्रूटमेंट एजुकेशन प्रोवाइडर कंपनी के नाम से कार्यालय खोल रखा था ।

यह कंपनी लोगों को फाइनेंस एवं नौकरी दिलाने का काम करती थी ।यहां काम पर लगे सभी नौजवान युवक युवतियां हेमंत तिवारी के कहने पर उसके झांसे में आकर कस्टमर बनाते थे और उनसे नौकरी दिलाने या फाइनेंस के नाम पर रुपए लेकर हेमंत तिवारी के खाते में जमा करते थे ।कुछ दिनों पूर्व नौजवान युवक युवतियों को हेमंत तिवारी द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का शक हुआ।

इसके बाद उन्होंने उससे संपर्क की कोशिश की तो हेमंत तिवारी इन्हें नहीं मिला । युवक-युवतियों ने इस मामले की शिकायत स्टेशन रोड थाने पर की ।फरियादी नौजवानों का कहना है कि वह कई लोगों के रुपए हेमंत तिवारी के खाते में जमा करा चुके हैं ।पुलिस ने आरोपी खिलाफ धारा 420 एवं 417 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

You may have missed