November 16, 2024

बेमौसम बारिश से बड़ा नुकसान, समर्थन केंद्रों पर रखा गेहूं भीगा

भोपाल/बीना,17 अप्रैल (इ खबर टुडे)। मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश, आंधी और ओलों की वजह से भारी तबाही मची है। दो दिनों के भीतर ही बिजली गिरने और बारिश की वजह से हुए हादसों में 16 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा खेतों और समर्थन केंद्रों में खुले में रखा गेहूं भीग गया है।

बीना में संचालित 9 समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर रखा करीब 20 हजार क्विंटल गेंहू भीग गया है। इसमें से करीब एक हजार क्विंटल गेहूं पूरी तरह से नष्ट होने की आंशका है। स्टेट वेयर हाउस में संचालित खरीदी केंद्रों पर भरे पानी को पम्प लगाकर निकाला गया।

सैकड़ों क्विंटल गेहूं पूरी रात पानी में डूबा रहा। लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। बाकी जिलों में भी समर्थन केंद्रों का यही हाल है। मालवा-निमाड़ के कई जिलों में नाकाफी इंतजाम की वजह से गेहूं भीग गया है।

You may have missed