देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

बेटी की मौत के बाद शव को सीने से लगा चंबल नदी में कूदा पिता, हुई मौत

जयपुर,30 अगस्त(इ खबरटुडे)। राजस्थान के धौलपुर में चंबल नदी के पुल से देर रात एक पिता ने दस दिन की नवजात बच्ची के शव को सीने से लगाकर छलांग लगा दी। नदी के सूखे हिस्से में पत्थरों पर गिरने से उसकी मौत हो गई।

धौलपुर के सैंपऊ थाना इलाके के रतनपुर गांव का रहने वाला 25 वर्षीय राजू अपनी बेटी का जन्म होने के बाद से ही ग्वालियर के एक अस्पताल में इलाज करा रहा था। मंगलवार को नवजात की मौत हो जाने के बाद राजू अपनी पत्नी रजनी और भाई लाखन के साथ बेटी के शव को लेकर धौलपुर के लिए निकला।

रास्ते में चंबल नदी आई तो वह बच्ची के शव को विसर्जित करने के लिए परिवार के साथ बस से उतर गया। बस से नीचे उतरते ही राजू ने नवजात बच्ची को अपने सीने से लगाकर चंबल नदी में छलांग लगा दी।

उसकी पत्नी और भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तलाश तो की पर उसको बचा नहीं सकी, क्योंकि अंधेरा होने के कारण राजू नदी के सूखे हिस्से में पत्थरों पर गिर गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

Back to top button