बेचने के लिए ले जाई जा रही बालिका बरामद
दो महिलाएं ले जा रही थी बेचने के लिए
रतलाम,4 जनवरी(इ खबर टुडे)। शासकीय रेलवे पुलिस ने आज शाम अवन्तिका एक्सप्रेस से बेचने के लिए ले जाइ जा रही एक बालिकाा को बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। उक्त महिलाएं बालिका को पश्चिम बंगाल या बाग्लादेश में बेचने की फिराक में थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,शनिवार शाम को इन्दौर से मुंबई की ओर से जा रही अवन्तिका एक्सप्रेस में जीआरपी के जवानों ने दो संदिग्ध महिलाओं को अपनी गिरफ्त में लिया,जो एक अवयस्क बालिका को ले जा रही थी।
पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त बालिका नेहरु नगर इन्दौर निवासी नीतू पति महेन्द्र वर्मा के पास रहती थी,जहां से आरोपी मरियम पति अलाउद्दीन गाजी 35 तथा रहीमा पति कुर्बान अली 52 उसे लेकर आई थी। उक्त दोनो महिलाओं पर बांग्लादेशी होने की शंका है,जबकि दोनो स्वयं को पश्चिम बंगाल की निवासी बताती है। अपहृत बालिका ने बताया कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह मूलरुप से पश्चिम बंगाल की निवासी है। माता पिता की मृत्यु के बाद उसे उक्त दोनो महिलाओं ने ही पाला था और देह व्यापार में उतार दिया था। बालिका जैसे तैसे मौका पाकर उनके कब्जे से भाग निकली थी और नीतू पति महेन्द्र वर्मा के पास पंहुच गई थी। नीतू के पास अभी उसे आठ माह ही हुए थे कि उक्त दोनो महिलाएं वहां पंहुच गई और उसे फिर देह व्यापार के लिए ले जा रही थी।
जीआरपी ने बालिका की कहानी के आधार पर दोनो महिलाओंके विरुध्द अपहरण का प्रकरण दर्ज कर मामला इन्दौर के एमआईजी थाने को भेज दिया है।