बुधवार को कफ्र्यू में पूरे दिन की छूट
निजी और सरकारी स्कूलों के छात्रों को छुट्टी ,परीक्षाएं स्थगित
रतलाम,30 सितम्बर (इ खबरटुडे)। शहर में कानून व्यवस्था की बेहतर होती स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर डॉ.संजय गोयल ने बुधवार को सुबह साढे आठ से शाम 6 बजे तक कफ्र्यू में छूट देने का निर्णय किया है। यह छूट संवेदनशील क्षेत्रों के अलावा रहेगी। शाम को 6 से 9 तक गरबे होंगे। निजी और सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए स्कूल की छुट्टी रहेगी। जिन स्कूलों में अध्र्दवार्षिक परिक्षाएं होना थी वहां परिक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
कलेक्टर द्वारा प्रसारित अधिकृत आदेश इस प्रकार है।
1. दिनांक 1.10.2014 को प्रातः 8.30 से सांय 6.00 बजे तक निम्नांकित संवेदनशील क्षेत्रों के अतिरिक्त संपूर्ण रतलाम क्षेत्र में कफ्र्यू से पूर्णतः छूट होगी तथा सांय 6.00 से रात्रि 9.00 बजे तक कफ्र्यू में छुट होगी, किन्तु वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित होगें ।
2. संवेदनशील क्षेत्र:-
a) औद्योगिक थाना – खटिक मोहल्ला एवं हाट की चैकी
b) स्टेशन रोड़ थाना – शेरानीपुरा, कसाईवाडा, हाकिमवाडा, खातीपुरा, मिल्ल्तनगर, आनन्द काॅलोनी, काजीपुरा, मोचीपुरा, शनि गली, जावरा फाटक, भांबी मोहल्ला, बजरंग नगर, चिंगीपुरा, पुरोहितजी का वास, हरिजन बस्ती, बाईजी का वास एवं रहमत नगर
c) माणक चैक थाना – अशोक नगर एवं मोमिनपुरा
d) जी.आर.पी. थाना – कोई क्षेत्र प्रतिबंधित नहीं
उपर्युक्त प्रतिबंधित क्षेत्रों में 01/10/2014 को प्रातः 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक केवल महिलाओं व छात्रों के लिये छुट होगी एवम् स्कूल बंद पश्चात दोपहर में स्कूली छात्रों को इन संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित घरों में जाने की अनुमति रहेगी। सभी छात्र स्कूली ड्रेस में ही जाये तथा 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी छात्र स्कूल का अथवा अन्य आईडी कार्ड साथ रखें।