January 23, 2025

बीस गाड़ियों के फिटनेस निलम्बित

rto1

रतलाम 05 नवम्बर(इ खबरटुडे)।जिला परिवहन अधिकारी रतलाम ने यात्री बसों की सघन चैकिंग करते हुए बीस वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट निलम्बित किये है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया हैं कि वाहनों की चैकिंग के दौरान नियमानुसार आपातकालीन संकट द्धार पर भी कुछ बसों में पाई गई। बसों में नियमानुसार रेडियम की पट्टी नहीं पाई गई, स्पीड गर्वनर लगे हुए नहीं पाये गये।बसों के ड्रायवर, कंडेक्टर युनिफार्म में नहंी थे। उन्होने बताया कि पीछे के काॅच पर लोहे की ग्रिल पाई गई। उन्होने बताया हैं कि यात्री बसों में शासन के नियमानुसार आवष्यक प्रबंध नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed