January 23, 2025

बिहार में हालात बदतर, पानी में डूबा पटना, बारिश से यूपी में अब तक 170 की मौत

bihar badh

पटना/नई दिल्ली,01 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मानसून देर से मेहरबान हुआ लेकिन इतना ज्यादा हो गया कि अब पानी गले तक आ गया है। पिछले पांच दिनों से यूपी और बिहार में हो रही भारी बारिश से बिहार तो जैसे कोईं प्राचिन शहर बन गया है जो प्रलय के पानी में डूब गया हो।वहीं यूपी में पिछले पांच दिनों में 111 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद यह आंकड़ा 170 तक पहुंच गया है। इस साल देश पर मानसून इतना मेहरबान हुआ है कि पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला। आमतौर पर 30 सितंबर को बिदा होने वाला मानसून 1961 के बाद पहली बार 10 अक्टूबर को बिदा होगा।

इस विदाई से पहली इसने इतनी तबाही मचा दी है कि उससे निपटते लंबा समय लगेगा। बिहार की तस्वीरें देखें तो भयानक नजर आती है। लोगों के घरों में कमर तक पानी घुसा हुआ है और राहत और बचाव की लागातर कोशिशों के बीच पानी उतरने का इंतजार हो रहा है। चारों तरफ पानी है लेकिन पीने के पानी को लोग तरस रहे हैं वहीं रोजमर्रा की चीजें भी नहीं मिल रही।

बिहार की बाढ़ में 16 लाख लोग फंसे
पटना समेत बिहार के अधिकांश हिस्सों में भले ही बारिश कम की रफ्तार कम हो गई हो लेकिन जो पानी भरा हुआ है उसकी वजह से लाखों लोग अब भी जलकैदी बने हुए हैं। बारिश से हर शख्त परेशान है। घरों में पानी भरने की वजह पटना में आफत की बारिश के चलते उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और लोकगायिका शारदा सिन्हा अपने घरों तक कैद रहे। सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने दोनों को पानी में डूबे उनके घरों में से उन्हें निकाला।

You may have missed