January 24, 2025

बिलपांक पुलिस थाने में एनडीपीएस के आरोपी ने फांसी लगाकर जान दी,न्यायिक जांच के आदेश

susaid

रतलाम,1 मार्च (इ खबर टुडे)। जिले के बिलपांक थाने मे बीती रात लाए गए एनडीपीएस के एक आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी गौरव तिवारी भी मौके पर पंहुच गए थे।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,बिलपांक पुलिस जावरा निवासी अवतार सिंह 68 को बीती रात करीब एक बजे थाने पर लाए थे। सातरुण्डा क्षेत्र में ढाबा चलाने वाले अवतार सिंह के कब्जे से मादक द्र्व्य बरामद हुआ था। थाने पर लाए जाने के बाद उससे पूछताछ की जाना थी,इसलिए उसे पूछताछ कक्ष में रखा गया था। रात को किसी समय अवतार सिंह अपनी पगडी का फन्दा बना कर फांसी पर लटक गया। सुबह पुलिसकर्मियों ने उसे फांसी पर लटका हुआ देखा,तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौके पर पहुचे। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि घटना की न्यायिक जांच कराई जा रही है। जांच में जिन पुलिसकर्मियो की लापरवाही सामने आएगी उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। श्री तिवारी ने बताया कि मृतक अवतार सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के चार प्रकरण दर्ज थे।

You may have missed