November 16, 2024

बिजली विभाग की नाक के नीचे बिजली चोरी,मीडिया द्वारा फोटो लेने पर किया बवाल

रतलाम ,17 अप्रैल (इ खबर टुडे)। तू डाल-डाल, मैं पात-पात की तर्ज पर नगर में बिजली चोर हर कदम पर दे रहे बिजली विभाग को मात। नगर में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जाने वाले अभियान केवल नाम मात्र के रह गये है। आज भी रतलाम नगर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली चोरी जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि क्षेत्र के मुख्य बिजली सप्लाय कण्ट्रोल से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही यह चोरी हो रही है।जानकारी के अनुसार सालाखेड़ी चौकी क्षेत्र दिलीप नगर के समीप स्थित झुग्गी झोपड़ियों में इन दिनों बिजली चोरी चरम पर चल रही है। इन झुग्गी झोपड़ियों में रहवासियों के पास कलर टीवी, स्मार्ट टीवी ,फ्रिज ,कूलर ,वाशिंग मशीन ,बड़े बड़े स्पीकर आदि विद्युत उपकरण मौजूद है ,जिन्हें यह बिजली चोरी के माध्यम से चला रहे हैं। इन लोगों ने स्वयं की 100 फीट से भी अधिक लंबी-लंबी सर्विस लाइन बिछा रखी है जिन्हे सीधे ही विद्युत विभाग के तारों पर डाल रखा है।

चोरी ऊपर से सीना जोरी

ई खबर टुडे के रिपोर्टर ने मेन लाइन पर डाले गये तारों का फोटो खींचना चाहा तो आसपास के रहवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया। विद्युत विभाग के नियम के विपरीत कार्य करने के बाद भी पुलिस को बुलाने की धमकी देने लगे। लेकिन विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों का इस बिजली चोरी की ओर कोई ध्यान नहीं है। विद्युत विभाग की इस लापरवाही से शासन को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है।

You may have missed