बिजली गिरने से पांच घायल,एक गंभीर
सेमलिया के निकट हुआ हादसा,घायलों में एक बालिका भी
रतलाम,13 जून (इ खबरटुडे)। जिले के नामली कस्बे के निकट ग्राम सेमलिया में आज शाम आसमानी बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए। इनमें से तीन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,सेमलिया कस्बे के निकट छापरी नामक स्थान पर हनुमान जी का मन्दिर और नाग देवता का स्थान है। यहां मेला भी लगता है। कुछ लोग अपनी धार्मिक आस्थाओं के चलते आज छापरी स्थित नाग देवता के स्थान पर पूजा अर्चना करने पंहुचे थे। शाम करीब चार बजे अचानक बरसात शुरु हो गई और नाग देवता के स्थान पर पूजा अर्चना कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड के नीचे पंहुच गए। इसी दौरान पेड पर अचानक बिजली गिरी जिससे पारस कुंवर पति भंवर सिंह 45 उसका पुत्र प्रेमसिंह पिता भंवर सिंह 30 नि.घटला भटूनी,जया पिता कमलसिंह 08 नि. मांगरोल, बापूसिंह नि.घटवास और मोहनसिंह नि. सेमलिया झुलस गए। घायलों में से पारस कुंवर,उसका पुत्र प्रेमसिंह और नातिन जया को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पारस कुंवर की हालत गंभीर है।