November 23, 2024

बिगड़े वनों के सुधार तथा सफल वृक्षारोपण के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

रतलाम ,12 मार्च (इ खबर टुडे )।बिगड़े वनों के सुधार एवं सफल वृक्षारोपण हेतु वन अधिकारियों, कर्मचारियों को मौके पर डेमोंसट्रेशन देकर प्रशिक्षित किया गया। इसके लिए कार्यशाला ग्राम पलसोडी में आयोजित की गई।

इस मौके पर विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक आनंद बिहारी गुप्ता द्वारा स्वयं उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक उज्जैन अजय यादव, उज्जैन वन मंडल अधिकारी श्रीमती किरण बिसेन, वन मंडल अधिकारी मंदसौर संजय चौहान, वन मंडल अधिकारी नीमच क्षितिज कुमार, वन मंडल अधिकारी शाजापुर बघेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यशाला मुख्यतः जिन बिंदुओं पर केंद्रित रही उनमें वृक्षारोपण की सामान्य गलतियां जैसे कि घने वन क्षेत्रों में वृक्षों की क्षेत्र के नीचे स्थापित प्राकृतिक कॉर्पस, पुर्नउत्पादन एवं वृक्षारोपण हेतु अनुपयुक्त स्थलों जैसे दलदली क्षेत्र, जलभराव के क्षेत्र, चट्टानी क्षेत्रों के पौधों का रोपण करने की ओर ध्यान आकर्षित करना, वृक्षारोपण क्षेत्र का समुचित उपचार, मानचित्र तैयार नहीं करना, रोपण क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में निरीक्षण पद नहीं छोड़ना तथा वृक्षारोपण क्षेत्र को सेक्टर में विभाजित नहीं करने की ओर ध्यान आकर्षित करना जैसे बिंदु शामिल थे।

इसके अलावा भूजल संरक्षण कार्य संबंधित सामान्य गलतियां जैसे कि सपाट मैदानी क्षेत्र में ट्रेंचेस खोदना, ढलान क्षेत्रों में न खोज कर गलत एलाइनमेंट खोदना जिससे कि और भी ज्यादा भू-क्षरण होता है, कंटूर ट्रेंचेस के अंतराल की ओर ध्यान नहीं देनाबल्कि एक क्षेत्र में ही अत्यधिक देना जैसे बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया गया।

You may have missed