बाल दिवस के अवसर पर सैलाना स्कूल में आयोजन हुआ
रतलाम ,14 नवंबर (इ खबरटुडे)। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवंबर के अवसर पर जिले के सैलाना के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत तथा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मौजूद विद्यार्थियों के समक्ष प्रेरणादाई उद्बोधन देते हुए पंडित नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर जगदीश पाटीदार, जितेंद्र राठौर, सहायक कलेक्टर सुश्री तपस्या परिहार, एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी शर्मा, डीपीसी आर.के.त्रिपाठी, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
बाल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हर्ष विजय गहलोत एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तथा स्वतंत्र भारत के विकास में पंडित नेहरू की महती भूमिका पर चर्चा करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रेरणादायक बताया। बच्चों से उनके पद चिन्हों पर पर चलने का आग्रह किया। वक्ताओं ने कहा कि आज का आधुनिक भारत पंडित नेहरू की देन है।
कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा भी पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। अतिथियों द्वारा बाल मेले का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी उद्घाटन अतिथियों ने किया । कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य पंकज सिंह चंदेल, वरिष्ठ व्याख्याकार सुमर सिंह राठौर, गजेन्द्र गेहलोत तथा सतीश यादव भी उपस्थित थे।