December 25, 2024

बालाकोट स्ट्राइक: हवाई क्षेत्र बंद करने से कंगाल हुआ पाक, पांच खरब का हुआ घाटा

aircraft

बालाकोट ,20 जुलाई (इ खबरटुडे)।पाकिस्तान ने फरवरी में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था जिसके कारण उसे 5 खरब का घाटा हुआ है। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई। पाकिस्तान ने 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर नेस्तानाबूत करने के बाद अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। वायुसेना की यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई थी।

सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य हवाई यातायात संचालन फिर से तब शुरू हुआ जब पड़ोसी देश ने अपने हवाई क्षेत्र को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उड्डयन संघीय मंत्री गुलाम सरवर खान ने कहा कि सीएए को हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पांच खरब का नुकसान हुआ है।

डॉन अखबार के अनुसार मंत्री ने कहा, ‘यह हमारे समग्र (उड्डयन) उद्योग के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। लेकिन इस प्रतिबंध ने पाकिस्तान से ज्यादा भारत को नुकसान पहुंचाया है। भारत को दोगुना नुकसान हुआ है। इस मोड़ पर दोनों ओर से संबंधों में सुधार और सामंजस्य जरूरी है।’ उन्होंने आगे कहा कि सरकार की प्राथमिकता पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को पुनर्जीवित करने और 2025 तक धीरे-धीरे 14 नए विमानों में चरणबद्ध तरीके से अपने बेड़े को बढ़ाकर 45 करने की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds