November 27, 2024

बालाकोट में फिर सक्रिय हुआ जैश का आतंकी कैंप, 45-50 खूंखार आतंकी ले रहे हैं ट्रेनिंग

नई दिल्ली,15 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। भारतीय वायुसेना की फरवरी में की गई एयरस्ट्राइक के आठ महीने बाद एक बार फिर से पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंप सक्रिय हो गए हैं. खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है कि इस कैंपों में 45-50 खूंखार आतंकी और फिदायीन हमलावर ट्रेनिंग ले रहे हैं.

सरकार के शीर्ष सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि करीब 45-50 फिदायीन हमलावर पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेंनिंग कैंप में प्रशिक्षण ले रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय खुफिया एजेंसी इन आतंकियों को मिल रही सुविधाओं और उनके पूरे घटनाक्रम की तकनीकी तौर पर निगरानी कर रही हैं.

कश्मीर भेजे जा रहे हैं आतंकी
सूत्रों ने कहा है कि इन कैंपों से ट्रेनिंग देकर कुछ आतंकियों को भारतीय सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला करने के लिए कश्मीर रवाना किया गया है. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों की इस तरह की ट्रेनिंग भारतीय वायुसेना की बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के करीब 6 माह तक बंद थी.

You may have missed