mainरतलाम

बारिश के मद्देनजर मौका मुआयना किया प्रशासनिक अधिकारियों ने

रतलाम 05 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर के साथ आज विभिन्न प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारियों ने बारिश के कारण होने वाली दिक्कतों को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मौका मुआयना किया। उन्होने उन स्थानों को देखा जहां बारिश के कारण रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

भ्रमण के दौरान बारिश में होने वाली दिक्कतों के कारणों की भी पड़ताल की गई। ऐसे स्थानों पर जहां अतिक्रमण के कारण समस्त क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिये गये है।
निगम आयुक्त के द्वारा सभी चम्बेर खुलवाकर नालों की सफाई करवायी गई
प्रशासन एवं नगर निगम के अमले में जावरा फाटक के पास, पोरवाड़ों का वास आदि क्षेत्र में नालों का निरीक्षण किया। जावरा फाटक के पास नाले को गहरा करने हेतु निर्देशित किया गया। पोरवाड़ों का वास क्षेत्र में नालों की सफाई कराई गई। पोरवाड़ों का वास के रहवासियां ने बताया कि रतलाम के विभिन्न नालों का पानी यहां आकर मिलता है। क्षेत्र के रहवासियों ने नालों के उपर निर्माण कार्य करा लिया है तथा क्षेत्र का तल ऊचा -नीचा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इस पर निगम आयुक्त के द्वारा सभी चम्बेर खुलवाकर नालों की सफाई करवायी गई।

Related Articles

Back to top button