mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

बारिश के चलते रतलाम -नीमच फोरलेन पूरी तरह से बांधित

रतलाम, 14 सितंबर (इ खबर टुडे)। बारिश के चलते रतलाम- नीमच फोरलेन पूरी तरह से बांधित हो गया है, जिसके चलते फोरलेन पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई है। फ़िलहाल ढोढर में फोरलेन को कुछ दूरी के लिए वन-वे किया गया है। लगातार जल भराव की समस्या के चलते प्रशानिक अमला दलौदा एवं जावरा के निचले इलाको में रहने वाले लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा उज्जैन से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार बाजना में बीती रात 10 इंच बारिश हो चुकी है ,वही कल शुक्रवार को भारी बारिश से भड़ाना खुर्द के पास बना एक तालाब के फुट जाने के 24 घंटे के बाद आज स्थिति सामान्य हुई है। फ़िलहाल बाजना में अभी भी प्रशानिक अधिकारी सहित रेस्क्यू टीम मौजूद है। बारिश के कारण रतलाम जिले में अभी तक किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button