November 18, 2024

बाढ़ का जायजा लेने गए राहुल गांधी को दिखाए कालें झंडे, कार पर फेंके पत्थर

बनासकांठा ,04 अगस्त(इ खबरटुडे)। कई दिनों तक बाढ़ के पानी में डूबे रहने के बाद गुजरात के बनासकांठा की हालत खराब है। घरों में कीचड़ भरा है और लोग परेशान हैं। इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लोगों को गुस्से का शिकार होने पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बनासकांठा में लोगों से मिलने के बाद वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। जिसके बाद राहुल बोले की मैं इन काले झंडों से नहीं डरता। दावा है कि कुछ देर बाद इनकी कार पर पथराव भी किया गया।

इस पूरी घटना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जी की कार को बनासकांठा के लाल चौक पर निशाना बनाया जो बेहद निराशाजनक है। बता दें कि राहुल गांधी पिछले दिनों से बाढ़ प्रभावित असम और गुजरात के दौरे पर हैं। बनासकांठा में राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपके बीच आना चाहता था और कहना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।

You may have missed