बाजना बस स्टेण्ड पर पेड़ ट्रांसप्लांट के दौरान हादसा ,नगर निगम कर्मचारी सहित दो घायल
रतलाम,18 मई(इ खबरटुडे)। नगर के बाजना बस स्टेण्ड चौराहे पर पेड़ ट्रांसप्लांट के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे प्रशासन की लापरवाही के चलते दुर्घटना घटित हो गई। दुर्घटना में ट्रांसप्लांट के दौरान एक पेड़ करीब स्थित एक घुमटी पर जा गिरा जिसके कारण वहां खड़े दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगो ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद आमजन ने बताया कि कार्य प्रारंभ करने के पूर्व टीम ने किसी भी प्रकार का साइन बोर्ड व चेतावनी नहीं दी गई थी। घटना के कुछ देर बाद एसडीएम अनिल भाना मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
ज्ञातव्य है कि बाजना बस स्टैण्ड से वरोठ माता मंदिर तक बन रहे फोरलेन में बस स्टैण्ड क्षैत्र के पेड़ों के बचाने के लिए एडीएम डां. कैलाश बुंदैला द्वारा इंदौर के पर्यावरणविद डा. जोशी से संपर्क कर पेड़ों को ट्रांसप्लाटं करने की योजना बनाई थी। जिसका कार्य प्रारम्भ हो चूका है। लेकिन आज सुबह करीब 11 बजे टीम पेड़ ट्रांसप्लांट करने पहुंची जहां पास ही में पान की घूमटी स्थित थी ,जिस पर अचानक पेड़ का भारी हिस्सा गिर गया। जिससे कारण घूमटी के पास खड़े नगर निगम कर्मचारी35 वर्षीय सीताराम रणछोड़दास गामण निवासी मोती नगर एवं रमेश मथुरालाल राठौर 65 वर्षीय निवासी टाटा नगर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार जारी है।
सामाजिक कार्यकर्ताओ दवारा लगाये गए सुचना बोर्ड
दुर्घटना के तुरंत बाद सृष्टि समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश टाक दवारा बाजना बस स्टेण्ड चौराहे पर ट्रांसप्लांट वाले स्थान पर साईन बोर्ड (चेतावनी ) लाए गए। सतीश टाक ने बताया कि हम लोगो ने ये बोर्ड (चेतावनी साईन ) इस लिए लगाये ताकि आने वाले समय में इस पर की दुर्घटनाओं को रोका जा सके ,और आमलोगों को इस प्रकार के कार्य करने के लिए प्रशासन का इंतज़ार नहीं करना चाहिए ।