बाछडा गिरोह के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 35 लाख का माल बरामद
रतलाम,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। पुलिस ने फरार बाछडा गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 35 लाख रुपए का माल बरामद किया हैं। बांछडा गिरोह के दो आरोपी पूर्व में ही पकडे जा चुके थे।
एसपी डॉ. जी.के. पाठक ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता में बाछडा गिरोह के फरार दो साथियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपी कैलाश बाछडा निवासी निरधारीह थाना नाहरगढ़ (मंदसौर) एवं मोंटी पिता मांगीलाल बाछडा निवासी डोडिया जग्गखेडी थाना नई आबादी (मंदसौर) के कब्जे से 120 ग्राम सोने के आभूषण एवं 4 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण तथा मारूती वेन क्रमांक एमपी 44 बीसी 0275 जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों ने 10 वारदाते करना कबुल की हैं जिसमें 9 चोरी तथा एक लूट हैं। डॉ. पाठक ने बताया कि जिले में हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों में भी आरोपियों के होने की सम्भावनाएं हैं। इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही हैं।
पूर्व में किया था खुलासा
एसपी डॉ. पाठक ने बताया कि पूर्व में आरोपी राहुल (25) पिता मदनलाल बाछडा एवं अजय (25) पिता बंशीलाल दोनों निवासी ग्राम कडी आत्री थाना कुकडेश्वर (नीमच) को पकडा था जिन्होंने अपने साथी दिनेश पिता भगतराम निवासी तलउ थाना कुककेडश्वर (नीमच), कैलाश बाछडा निवासी निरधारीह थाना नाहरगढ़ (मंदसौर) एवं मोंटी पिता मांगीलाल बाछडा निवासी डोडिया जग्गखेडी थाना नई आबादी (मंदसौर) के साथ मिलकर वारदात करना कबुल किया था। उसी आधार पर फरार साथी कैलाश बाछडा एवं मोंटी गिरफ्तार किया। जबकि फरार उसके अन्य साथी दिनेश एवं कमलेश पिता हुमानसिंह निवासी ग्राम कडी आत्री थाना कुकडेश्वर (नीमच) की तलाश की जा रही हैं। डॉ. पाठक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर चार पहिया वाहन से दोपहर में रैकी करते थे। रैकी के दौरान चोरी करने का स्थल चयनीत करने के पश्चात रात में वारदात स्थल से कुछ ही दूरी पर वाहन खडा कर वारदात को अंजाम देने पर पहुंचते थे।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
बिलपांक थाना प्रभारी आर.सी. कोली क्राईम स्क्वॉड प्रभारी अयुब खान, क्राईम स्क्वॉड के एएसआई अनिल आचार्य, आरक्षक योगेन्द्र जादौन, हिमांशु यादव, गजेन्द्र, नारायण जादौन, लक्ष्मीनारायण, तेजसिंह, बिलपांक थाने के एएसआई जे.सी. यादव, जे.सी. हाडा, प्रधान आरक्षक शिवनाथसिंह, आरक्षक रणवीर, जुझार की सराहनीय भूमिका रही। डॉ. पाठक ने बताया कि टीम में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए 15 हजार रुपए नगद पुरूस्कार दिए जाने की घोषणा पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन द्वारा की गई हैं।