बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,10 लाख रुपए व 10 बाईक बरामद
रतलाम ,14सितम्बर(इ खबर टुडे)। करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी और 10 बाइक चुराने वाला एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के पास से पुलिस को चोरी किए गए 10 लाख रुपए और बाईक सहित अन्य सामान भी मिले हैं। आरोपियों द्वारा रतलाम बिरमावल में पेट्रोल पंप संचालक के साथ लूट सहित उज्जैन और आसपास के इलाकों में चोरी करने की बात भी कबूल की गई है।गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अमित सिंह और नवागत एएसपी डॉ. राजेश सहाय ने बताया कि एसडीओपी संजीव मुले के निर्देशन में गठित टीम ने इस गिरोह का पता लगाया है। मुखबिर से मिली सूचना पर सातरुंडा चौराहे से जितेन्द्र पिता जगदीश निवासी झरखेड़ी और सुरेश पिता राधेश्याम निवासी अथमनापाड़ा झरखेड़ी को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बिरमावल स्थित शिव भोला कृषि सेवा कैन्द्र से 16 अगस्त 17 को कीटनाशक चुराने की बात स्वीकार ली। अपने साथी राकेश पिता गुड्डू पारगी निवासी गुर्जरपाड़ा और सुनील पिता अमृतलाल मकवाना निवासी गुर्जरपाड़ा की भी जानकारी दी। चारों ही अपराधी वारदातों को अंजाम देने के बाद जो रूपए हांसिल होते उनसे महंगे शोक पूरे करते थे। महंगे होटल में जाने, खाने-पीने के कारण ये लोगो की नजर में आ गए थे।
कई जिलों में की बाइक चोरी
आरोपियों से पुछताछ में रतलाम सहित इंदौर, उज्जैन और धार की मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य चोरियों का भी खुलासा हुआ है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल सहित 10 सबमर्सिबल पंप, 8 बोरी सोयाबीन, कीटनाशक दवाईयां, स्प्रे पंप, जनरेटर, केबल, पाईप और गैस टंकी व चूल्हा जब्त किया है। एसपी अमित सिंह के अनुसार आरोपियों से अन्य भी वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है और पूरी संभावना है कि इनसे ओर कई वारदातों का खुलासा हो सकेगा। एसपी अमित सिंह ने बताया कि गिरोह का मु य सरगना राकेश पारगी फिलहाल फरार है। उसकी गिर तारी के बाद और वारदातों के भी खुलासे की संभावना है।
मारपीट कर छीने थे रुपए
एसपी सिंह ने बताया कि 4 सितंबर को आरोपियों ने एलआईसी एजेंट पियुष निवासी बिरमावल के साथ मारपीट कर 2 हजार रुपए छीन लिए थे। इसके पूर्व 13 मई को बिरमावल गाव में पेट्रोल पंप पर लूट की गई थी। आरोपियों ने वारदात स्वीकारते हुए बताया कि संचालक अरूण नांदेचा के साथ मारपीट कर 45 हजार रूपए लूटे थे।
टीम को मिला 10 हजार की ईनाम
एसपी अमित सिंह ने बताया कि गिरोह का पर्दाफाश करने और चोरी का सामान बरामद करने में बिलंपाक थाना प्रभारी हरिश जेजुरकर, एसआई विजय रावत, एएसआई आर.एस.शक्तावत, प्रधान आरक्षक संतोष अग्निहोत्री, गंजानंद शर्मा, आरक्षक प्रहलाद,माखनसिंह, लाखनसिंह, संजय, अनिल, लोकपालसिंह, संजीव जादौन और ग्राम रक्षा समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी ने टीम को दस हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।