mainरतलाम

बरवड़ मेला परिसर की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न

रतलाम 02 अक्टूम्बर(इ खबरटुडे)। बरवड़ मेला परिसर की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं नगर विधायक माननीय चेतन्य जी काश्यप ने महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे, भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, क्षेत्रिय पार्षद पप्पू पुरोहित, मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, पार्षद अरूण राव, प्रहलाद पटेल, एल्डरमेन देवशंकर पाण्डे के अलावा जनक नागल, मनोज शर्मा एवं क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद पप्पू पुरोहित ने बताया कि बरवड़ मेला परिसर की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण कार्य 18.48 लाख विधायक निधि से किया जायेगा। बाउण्ड्रीवॉल बनने से मेला परिसर सुरक्षित होने के साथ अतिक्रमण से मुक्त रहेगा। भूमि पूजन के अवसर पर कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपयंत्री सुहास पंडित सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।

Back to top button