November 15, 2024

भोपाल,18 जुलाई (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल में हालिया फेरबदल के बाद आज मानसून सत्र की कार्यवाही के पहले दिन विधानसभा कुछ बदली-बदली सी नजर आई। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एक अरसे तक प्रदेश सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाल चुके पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक बाबूलाल गौर आज सत्तारूढ़ विधायकों की पहली पंक्ति में आसन क्रम 43 पर नजर आए। मंत्री रहते हुए श्री गौर के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के बगल वाली सीट आसनक्रम दो निर्धारित थी, अब वह स्थान वित्त मंत्री जयंत मलैया को दिया गया है। अपनी परंपरागत टोपी और गले में केसरिया पट्टी डाले श्री गौर हालांकि अपनी पुरानी रंगत में ही दिखाई दिए।
सदन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह समेत कई मंत्री और विधायक श्री गौर से मुलाकात करने पहुंचे। विधायक कैलाश चावला, यशपाल सिंह सिसौदिया के अलावा कांग्रेस के भी कई विधायकों ने सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले श्री गौर से मुलाकात की।
हाल ही में मंत्री पद हासिल करने वाले उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे मंत्रियों के आसनक्रम में तीसरी पंक्ति में दिखाई दिए। वहीं सहकारिता (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री विश्वास सारंग को मंत्रियों के आसनक्रम में पांचवीं पंक्ति में 18वां आसनक्रम दिया गया है।
हालिया मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद इस्तीफा देने वाले पूर्व लोकनिर्माण विभाग मंत्री सरताज सिंह आज विधानसभा में नहीं दिखाई दिए।

 

 

You may have missed

This will close in 0 seconds