December 29, 2024

बच्चों से स्कूल में बर्तन साफ कराने वालों की अब खेर नहीं – प्रभारी कलेक्टर

rtm child clen
रतलाम,13जून(इ खबरटुडे)।प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह ने कहा कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों से बर्तन साफ नहीं कराये जाये। वे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण 2016 की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

बैठक के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्कूल चले हम अभियान का द्वितीय चरण के लिये बच्चों का शतप्रतिशत शालाओं में नामांकन कराया जाये एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने स्तर पर बीआरसीसी की बैठक आयोजित करें तथा कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें। सभी राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करेगें कि उनके क्षेत्र में शाला लगने वाले भवनों के बिल्डिंग जीर्णशीर्ण न हो शासकीय शाला परिसरों में यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण हुआ हो तो तत्काल हटाया जाये, विद्यालय की 100 मीटर की परिधि के अंदर गुटखा, सिगरेट आदि की दुकाने हटवायी जाये।
सभी विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। शौचालय आदि में यदि ताले लगे हो तो उन्हें हटाया जाये। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किये जा रहे मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत किसी भी विद्यार्थी से बर्तन साफ न कराये जाये। ऐसा करने की दशा में स्वयं सहायता समूह का अनुबंध समाप्ति की तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
यह भी सुनिश्चित किया जाये कि मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत प्राप्त होने वाले गेहंू और चावल की क्वालिटी गुणवत्ता युक्त हो, पाठ्य पुस्तिका का वितरण कराया जाये एवं कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त किया जाये। प्रभारी कलेक्टर ने दिनांक 16 जून 2016 से सभी विभागीय अधिकारियों को तीन शालाओं में मॉनीटरिंग करने हेतु निर्देशित किया है। इससे संबंधित मॉनीटरिंग प्रपत्र प्रदान कर दिये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान संबंधित जिला स्तरीय कार्यक्रम विकासखण्ड आलोट में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार सभी विकासखण्डों में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds