बच्चों को कक्षा में बंद कर पीटा,शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप
देवास 8 नवम्बर(इ खबरटुडे)।ग्राम बड़पुरा के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक धूलजी ठाकोर द्वारा एक से पांचवीं के 27 विद्यार्थियों को कक्षा में बंद कर पिटाई करने मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद बीआरसी अर्जुनसिंह मालवीय के दल ने स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों व स्कूल प्रभारी प्रधान अध्यापक के कथन दर्ज किए। ग्रामीणों ने शिक्षक पर शराब पीकर बच्चों के साथ गाली-गलौज करने और उनका सिर दीवार पर पटकने के गंभीर आरोप लगाए। हालांकि किसी भी बच्चे को उपचार के लिए चिकित्सालय नहीं ले जाया गया।
बच्चों द्वारा सही उत्तर देने के बाद भी ठाकोर ने गलत बताया
शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे के बाद शिक्षक धूलजी ठाकोर उपस्थित 27 बच्चों को उनका नाम और कहां रहते हैं तथा पिताजी के नाम सहित अन्य जानकारियां लिखने के लिए कहा था। साथ ही वे एबीसीडी भी पूछ रहे थे। आरोप है कि बच्चों द्वारा सही उत्तर देने के बाद भी ठाकोर ने गलत बताया और स्केल से उनकी पिटाई कर दी।
कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा-प्रभारी प्रधान अध्यापक
इस दौरान प्रभारी प्रधान अध्यापक बालूसिंह मुवेल शासकीय कार्य के लिए बागली आए हुए थे। शनिवार को ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बीआरसी अर्जुनसिंह मालवीय को दी। श्री मालवीय ने बताया कि स्कूल में 48 बच्चे दर्ज हैं लेकिन शुक्रवार को 27 बच्चे उपस्थित थे। बच्चों और शाला प्रभारी के कथन दर्ज किए गए हैं। प्रतिवेदन तैयार कर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षक पर पहले भी लापरवाही, भ्रष्टाचार और शराब पीकर स्कूल आने के आरोप लगे हैं।