January 25, 2025

‘बगावत’ से मुश्किल में फंसी कमलनाथ सरकार, दिग्विजय सिंह ने दिया ‘मंत्र’

digvijay sing

भोपाल,06 मार्च (इ खबर टुडे )। मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार विधायकों के बागी तेवरों के बाद मुश्किलों में घिरी नजर आ रही है। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने मंत्री पद न मिलने से नाराजगी जताते हुए गुरुवार रात इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जनता के विकास कार्य के लिए सहयोग न करने का आरोप लगाया। हालांकि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि वह डंग से खास तौर पर बात करेंगे या फिर निजी मुलाकात भी हो सकती है। उधर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए एक ‘मंत्र’ दिया है।

दिग्विजय सिंह ने कहा है, ‘विधानसभा में बजट सत्र के बाद राज्य कैबिनेट विस्तार किया जाना चाहिए।’ माना जा रहा है कि कई बागी विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर उन्हें सरकार के साथ बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। अपने इस्तीफे की चिट्ठी में हरदीप सिंह डंग ने लिखा है कि वह कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया या दिग्वजिय सिंह, किसी के भी खेमे के नहीं हैं इसलिए परेशान होते हैं। हरदीप सिंह डंग ने मंत्री पद ना दिए जाने पर भी नाराजगी जताई। डंग ने लिखा, ‘बड़ी उम्मीद से जनता ने मुझे विधायक बनाकर भेजा लेकिन लगातार मेरी उपेक्षा की जा रही है। कोई भी मंत्री काम करने को तैयार नहीं है। जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और बजट का बहाना बताया जा रहा है। जबकि दूसरे क्षेत्रों में काम हो रहे हैं।’

कमलनाथ सरकार को चेतावनी


मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर आए संकट के बाद प्रदेश में आनन-फानन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बदल दिया गया। डीजीपी वीके सिंह की जगह पर विवेक जौहरी को डीजीपी बनाया गया। दूसरी तरफ एसपी-बीएसपी के विधायकों ने कांग्रेस को अपने बयानों पर लगाम कसने की चेतावनी दी है।

You may have missed