बगदाद हमला: अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी, कहा- तुरंत छोड़ें इराक
अमेरिका ,03जनवरी(इ खबरटुडे)। बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिका ने हवाई हमला करके ईरान के सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी को मार दिया। अमेरिका ने उसपर तब हमला किया जब सुलेमानी का काफिला बगदाद हवाई अड्डे की तरफ बढ़ रहा था। इसे लेकर ईरान और अमेरिका के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। हमले के बाद ईरान ने अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इसी बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने के लिए कहा है।
इराक के बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘इराक और उसके आस-पास के क्षेत्र में तनाव बढ़ने के कारण अमेरिकी दूतावास अमेरिकी नागरिकों से अनुरोध करता है कि वह 2020 की यात्रा सलाह पर ध्यान दें और तुरंत इराक छोड़ दें। जहां संभव हो सके वहां अमेरिकी नागरिक विमान के जरिए इराक छोड़ दें। यदि यह संभव नहीं है तो वह जमीन के जरिए दूसरे देशों में चले जाएं।
हमले के बाद हशद कमांडर ने लड़ाकों को कहा- तैयार रहो
अमेरिकी हमले के बाद इराक के हशद अल शाबी संगठन ने अपने लड़ाकों को शुक्रवार को सतर्क रहने के लिए कहा। अमेरिकी हमले में संगठन के उप प्रमुख और शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी मारे गए थे। असैब अहल अल-हक के प्रमुख कैस अल-खजाली ने लिखित बयान में कहा, ‘आगामी जंग को देखेते हुए सभी लड़ाकों को निश्चित रूप से तैयार रहना चाहिए और एक बड़ी जीत हमारा इंतजार कर रही है।’