January 12, 2025

बक्सर जेल से भागे 5 खतरनाक कैदी, इलाके में अलर्ट जारी

ujjain traffic

बिहार\बक्सर ,31दिसम्बर (इ खबरटुडे)। बिहार के बक्सर स्थित सेंट्रल जेल से शुक्रवार रात पांच दुर्दांत कैदी फरार हो गए. पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया और इन कैदियों की तलाश में जुटी है.जेल अधिकारियों से प्राप्त सूचना के मुताबिक, इन कैदियों में शामिल मोतीहारी निवासी प्रदीप सिंह को फांसी की सजा मिली हुई थी और उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित थी. वहीं बाकी के चार कैदी उम्र कैद सजा की काट रहे थे, जिनमें छपरा निवासी देवधारी राय, बक्सर का सोनू सिंह और आरा निवासी सोनू पांडे और उपेंद्र शाह शामिल है.

सूत्रों ने बताया कि इन पांचों कैदियों को उपचार के लिए जेल के हॉस्पिटल वार्ड में रखा गया था, जहां से वे बीती रात भागने में कामयाब रहे. सूत्रों के मुताबिक, इन कैदियों ने अस्पताल के शौचालय की खिड़की तोड़कर जेल से फरार हुए. प्राप्त सूचना के मुताबिक, कैदियों ने लोहे की छड़ से शौचालय की खिड़की तोड़ी और तौलिये और चादर के सहारे जेल की चहारदिवारी पार कर फरार हो गए.

You may have missed