December 24, 2024

बंगाल में गरजे पीएम मोदी- सेना से ‘अफ्स्पा’ छीनना चाहती है कांग्रेस, टीएमसी करा रही गुंडागर्दी

modi bizapur

सिलीगुड़ी ,03 अप्रैल (इ खबर टुडे)। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। कहा कि दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है। देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के रवैये से यहां ऐसा नहीं हो सका है।

कांग्रेस के घोषणापत्र में अफस्पा कानून में संशोधन वाले वादे पर भी प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अफस्पा देश के सैनिकों के लिए सुरक्षा कवच है, जिससे वो निर्भय होकर देश की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं। लेकिन कांग्रेस इसे सेना से छीन लेना चाहती है।

पीएम मोदी ने कहा कि बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था। दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था। लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था।

इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया? मोदी सबूत दे। उन्होंने लोगों से कहा कि आप आश्वस्त रहिये ये मोदी है, एक भी घुसपैठिये को छोड़ने वाला नहीं है।

उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग टीएमसी के पे-रोल पर यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्हें मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि वो ये सब छोड़ दें, वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds