December 24, 2024

बंगाल पर अमित शाह ने संभाली कमान, आतंरिक सुरक्षा पर NSA, IB और RAW चीफ के साथ मीटिंग

amit shah pc

नई दिल्ली,10जून (इ खबरटुडे)। देश की आंतरिक सुरक्षा पर गृह मंत्री अमित शाह एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में अमित शाह के अलावा गृह सचिव राजीव गौबा, NSA अजीत डोभाल, IB चीफ, RAW चीफ सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर भी चर्चा हो रही है. पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों में राजनीतिक हिंसा में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 5 बीजेपी कार्यकर्ता और 3 टीएमसी कार्यकर्ता शामिल हैं.

इस बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा हो रही है. लिहाजा इसमें पश्चिम बंगाल हिंसा समेत अलीगढ़ घटना पर भी चर्चा हो सकती है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी सोमवार को पश्चिम बंगाल में काला दिवस मना रही है. वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच राज्य में जारी हिंसा पर चर्चा हुई है. कुछ घंटे बाद राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी भी जारी की थी. केंद्र सरकार की एडवाइजरी का जवाब देते हुए ममता बनर्जी सरकार दो टूक शब्दों में कहा था कि राज्य में हालात नियंत्रण में हैं.

राज्य के मुख्य सचिव मलय कुमार ने गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि हिंसा के सभी मामलों में बिना किसी देरी के कड़ी और उचित कार्रवाई की गई है. उन्होंने लिखा है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने चुनाव बाद झड़प की छिटपुट घटनाओं को अंजाम दिया था, पुलिस ने ऐसे सभी मामलों में बिना किसी देरी के कड़ी और उचित कार्रवाई की.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds