November 15, 2024

फ्री वाई फाई झोन बनेगा कलेक्टोरेट परिसर

जल्दी ही शुरु होगा रिलायंस का फोर जी वाई-फाई

रतलाम,16 नवंबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टोरेट परिसर में आने वाले लोगों के लिए एक बडी खुशखबर है। कलेक्टोरेट परिसर जल्दी ही फ्री वाई फाई झोन बन जाएगा। यही नहीं इस वाई फाई झोन में लोगों को फोर जी की स्पीड से इन्टरनेट सेवाएं प्राप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कलेक्टोरेट में बीएसएनएल का वाई फाई झोन था,लेकिन इसकी रेंज बेहद कमजोर थी। यह वाई फाई,एक तरह सिर्फ दिखावे का वाई फाई ही था,जिस पर यदा कदा वाई फाई के सिग्रल नजर आ जाते थे। लेकिन अब नया वाई फाई झोन न सिर्फ अधिक रेंज वाला होंगा,बल्कि इसमें इन्टरनेट की स्पीड भी बेहद तेज मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,कलेक्टोरेट परिसर में रिलायंस के फोरजी वाई फाईwi-fi नेटवर्क का काम पूरा हो चुका है और अब केवल पावर कनेक्शन ही जुडना बाकी है। जैसेही पावर कनेक्शन जुडेगा,यह वाई फाई नेटवर्क एक्टिव हो जाएगा। इस वाई फाई नेटवर्क पर इन्टरनेट की फोर जी स्पीड मिलेगी। इस वाई फाई झोन की रेंज भी सौ मीटर होगी। इसका अर्थ यह है कि पूरा कलेक्टोरेट परिसर इस रेंज में होगा। कलेक्टोरेट परिसर में कहीं भी फ्री वाई फाई सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने  पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने इ खबरटुडे को बताया कि वाई फाई झोन के इंस्टालेशन का काम पूरा हो चुका है। इसे जल्दी ही प्रारंभ करवाया जाएगा।

You may have missed

This will close in 0 seconds