फोरलेन मामले में आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी
रतलाम ,20मार्च (ई खबर टुडे)। बाजना बस स्टैण्ड फोरलेन मामले में मंगलवार को वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी कलेक्टोरेट सभाग्रह में चल रही जनसुनवाई में पहुंचे और स्थानीय रहवासियों की और से आवेदन देकर उनकी समस्या के निराकरण की मांग की। श्री कोठारी इसके बाद एडीएम डां. कैलाश बुंदैला, निगम आयुक्त एस.के.सिंह और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी मिलें।
वित्त आयोग अध्यक्ष श्री कोठारी मंगलवार दोपहर करीब साढे बारह बजे बाजना बस स्टैण्ड क्षैत्र के कुछ रहवासियों के साथ जनसुनवाई में पंहुचे और वहां मौजुद शहर एसडीएम अनिल भाना को आवेदन दिया। श्री कोठारी ने कहा कि क्षैत्र में जिन लोगों ने निगम से अनुमति लेकर अपनी निजी जमीन पर बाउण्ड्री बाल बनाई, अब उनके निर्माण भी तोड़े जा रहे है।
श्री कोठारी ने इसके लिए निजी जमीन को अधिग्रहण कर जमीन मालिकों को मुआवजा देने की मांग की। आवेदन देने के बाद श्री कोठारी एडीएम डंा. कैलाश बुंदैला से मिले और उन्हे भी मामले से अवगत कराते हुए क्षैत्रिय रहवासियों की समस्या बताई। श्री कोठारी ने एडीएम से यह भी कहा कि लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि हम फोरलेन के विरोधी है, जबकि एसा नहीं है। उन्होने क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए भी कहा .एडीएम श्री बुंदैला ने स्वंय क्षैत्र का निरीक्षण कर उचित कार्रवार्ई का आश्वासन दिया। इसके बाद श्री कोठारी इस मामले को लेकर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के पास भी पहुंचे।