फिल्म मालवा मराठा पर रतलाम के दर्शको ने लूटाया अभूतपूर्व प्यार,रतलाम की धरा पर बनी सुपरहिट फिल्म हाऊसफूल
रतलाम,20जुलाई(इ खबरटुडे)। सत्यघटना आधारित पर शहर में बनी फिल्म मालवा मराठा शुक्रवार को रतलाम में रिलीज हुई। पहले ही दिन दर्शको का अपार जनसमर्थन मिला एवं शो हॉऊसफुल रहे । फिल्म के सारे कलाकार भी इस मौके पर उपस्थित रहे ।
मंदसौर में सफलता के झंडे गाढऩे के बाद फिल्म की शहर में दर्शको को प्रतिक्षा थी। निर्माता निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की बहुचर्चित फिल्म मालवा मराठा शुक्रवार को गायत्री मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई । फिल्म को देखने के लिए भारी तादाद में जनता का उत्साह देखते ही बन रहा है।
फिल्म के हर डॉयलोग पर दर्शको की खूब तालिया बजी । फिल्म के डॉयलाग पत्रकार तुषार कोठारी ने लिखे है। उल्लेखनीय है कि इस फि ल्म का निर्माण रतलाम और रतलाम के आसपास की लोकेशन में ही फिल्माया गया है । इस फिल्म के कलाकार भी ज्यादातर स्थानीय है फिल्म का प्रोमो देखने के बाद मुंबई के अनेक फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की थी और आश्चर्य जताया था कि यह फिल्म रतलाम में बनी है । मन्दसौर में पिछले हफ्ते जब फिल्म रिलीज हुई तो वहां के दर्शकों ने इसे हाथोंहाथ लिया और बडी तादाद में दर्शक सिनेमाहाल पर पंहुचे। फि ल्म को यह प्रतिसाद उस समय मिला जब कि अन्य थियेटरों में राजकुमार हीरानी की कई बडे सितारों से सजी अब तक की सबसे सुपरहिट फिल्म संजू व अन्य कई बडे बजट की फिल्मे रिलीज बड़े पर्दे पर कारोबार कर रही है। करोडों रुपए के बजट वाली इन फिल्मों के साथ में रिलीज होने के बावजूद फिल्म मालवा मराठा को दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिलना जिले एवं यहां के कलाकारो गौरव की बात है।
पाटीदार हूूं कटप्पा की आवाज में सुनना रोमांचकारी
शिवपूर से आए दर्शक राकेश पाटीदार ने कहा कि सत्यघटना पर आधारित फिल्म मालवा मराठा का हर पक्ष मजबूती से उभर कर सामने आया है। संगीत के साथ ही फिल्म की डबिंग में बॉलीवुड के प्रसिद्व डङ्क्षबग आर्टिस्ट समय ठक्कर जो बाहूबली की कटट्पा को आवाज दे चुके है ,उनकी आवाज आम लोग कट्टपा की आवाज ही समझते है । ऐसे में उनकी आवाज में फिल्म में सोने पर सुहागा साबित हुई है। फिल्म में कट्टपा की आवाज में पाटीदार हूं पाटीदार सूनना रोंमाचकारी अनुभव है।